वर्ल्ड हैंड वॉश डे विशेष : स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किए गए स्वच्छता शिविर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को वर्ल्ड हैंड वॉश डे के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को हाथ धुलवाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही हाथ की सफाई से संक्रमण न फैलने की बात कही। इसके अलावा समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता शिविर आयोजित किए गए। सीएमओ डॉ सतीश कुमार …

अमृत विचार, बहराइच। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को वर्ल्ड हैंड वॉश डे के तहत स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को हाथ धुलवाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही हाथ की सफाई से संक्रमण न फैलने की बात कही। इसके अलावा समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता शिविर आयोजित किए गए। सीएमओ डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी के साथ अन्य केंद्रों पर हैंड वॉश कराया गया।

पयागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर ग्रामीण में हैंड वॉश किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ विकास वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों संग सीएचसी परिसर में हाथ धुलकर अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम प्रबंधक सीएचसी पयागपुर अनुपम शुक्ल ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र की समस्त इकाइ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आरोग्य केंद्रों व टीकाकरण स्थलों पर भी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथ धुलकर स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव का संदेश दिया।

अधीक्षक सीएचसी पयागपुर डॉ वर्मा ने बताया की संयुक्त राष्ट्र संघ ने 15 अक्टूबर का दिन वर्ल्ड हैंड वॉश डे के रूप में तय किया है। इस दिन छह चरणों में लोगों को हाथ धुलाई को लेकर प्रेरित किया गया। इस अभियान से लोगो को दर्जनो बीमारियों से भी निजात मिलेगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वयं व उपस्थित लाभार्थियों को हाथ धुलाई कर विधियों से प्रशिक्षित किया साथ ही सभी को शपथ दिलाकर हाथ धुलने के लिए जागरूक किया गया।

लाभार्थियों को शौच के बाद,बच्चो का मल साफ करने के बाद,कूड़ा या जानवर को छूने के बाद,खाने से पहले,भोजन पकाने से पहले,बच्चो को स्तनपान या खिलाने से पूर्व हम सभी को अपने हाथ नियमित तौर पर अवश्य धुलने चाहिय। इस दौरान बारीपुरवा भूपगंज बाजार टीकाकरण सत्र पर पीरामल से मो.यूसुफ जी,सैफ उर रहमान मनीष द्विवेदी सीएचओ अंजली शुक्ला एएनएम कुसुम श्रीवास्तव आंगनबाड़ी मिथलेश उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें:- बरेली: मंडल के खिलाड़ियों को मिलेगा यूपी पुलिस में भर्ती होने का मौका

संबंधित समाचार