CPC Meeting : राष्ट्रपति शी जिनपिंग बोले-ताइवान में विदेशी ताकतों का दखल बर्दाश्त नहीं, ये हमारा आंतरिक मुद्दा

CPC Meeting : राष्ट्रपति शी जिनपिंग बोले-ताइवान में विदेशी ताकतों का दखल बर्दाश्त नहीं, ये हमारा आंतरिक मुद्दा

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ताइवान की समस्या का समाधान समग्र नीति को लागू कर करते हुए राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य को आगे बढ़ाएगी। शी ने  20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि ताइवान में विदेशी ताकतों का …

बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने रविवार को कहा कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ताइवान की समस्या का समाधान समग्र नीति को लागू कर करते हुए राष्ट्रीय एकीकरण के उद्देश्य को आगे बढ़ाएगी। शी ने  20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कहा कि ताइवान में विदेशी ताकतों का दखल है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अब तक हमने दखल का करारा जवाब दिया है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा- ताइवान का मसला हमारा आंतरिक मामला है। इसका समाधान हम निकाल लेंगे।

उन्होंने कहा,हम सबसे बड़ी ईमानदारी और अत्यधिक प्रयास के साथ शांतिपूर्ण पुनर्मिलन के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे, लेकिन हम बल के उपयोग को छोड़ने का वादा कभी नहीं करेंगे और हम सभी आवश्यक उपाय करने का विकल्प सुरक्षित रखते हैं। यह पूरी तरह से बाहरी ताकतों के हस्तक्षेप पर निर्देशित है और कुछ अलगाववादी ‘ताइवान की स्वतंत्रता’ और उनकी अलगाववादी गतिविधियों की मांग कर रहे हैं। यह किसी भी तरह से हमारे ताइवान के हमवतन को लक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि इतिहास का पहिया चीन के एकीकरण और राष्ट्र के कायाकल्प की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “हमारे देश के पूर्ण एकीकरण को महसूस किया जाना चाहिए और इसे बिना किसी संदेह के महसूस किया जा सकता है।” उन्होंने कहा कि हमने ताइवान के अपने हमवतन लोगों के लिए हमेशा सम्मान और देखभाल दिखाई है तथा उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए काम किया है। हम जलडमरूमध्य में आर्थिक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें : रूसी सेना के कैंप पर ‘आतंकी हमला’, ताबड़तोड़ फायरिंग में 11 सैनिकों की मौत

ताजा समाचार

एक्शन सीन के दौरान स्टंट मास्टर राजू की मौत, तमिल फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ हादसा 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पृथ्वी पर सुरक्षित लौटे, परिवार खुशी में खुशी की लहर
मशहूर अभिनेता-फिल्मकार धीरज कुमार का निधन,  सांस लेने में सम्बंधी बीमारी से थे पीड़ित 
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ल, कैलिफोर्निया के समंदर में उतरा ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट
डरबन सुपर जायंट्स के चौथे सीजन के लिए मुख्य कोच नियुक्त हुए लांस क्लूजनर  
Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर टिप्पणी करने के मामले में MP MLA Court में राहुल गांधी पेश