मध्यप्रदेश ने एक बार कर लिया कांग्रेस सरकार का अनुभव, अब रखें मोदी पर भरोसा : शाह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ग्वालियर। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अगले साल होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के गढ़ रहे ग्वालियर में आज कहा कि राज्य की जनता ने एक बार कांग्रेस सरकार का अनुभव ले लिया है और अब जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखे। अमित शाह ने यहां …

ग्वालियर। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अगले साल होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी के गढ़ रहे ग्वालियर में आज कहा कि राज्य की जनता ने एक बार कांग्रेस सरकार का अनुभव ले लिया है और अब जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखे। अमित शाह ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के हर क्षेत्र में किए गए कार्यों का विवरण दिया।

ये भी पढ़ें- King Cong : इस बार कांग्रेस अध्यक्ष की गद्दी पर बैठेगा गैर गांधी शख्स, कल मतदान

अपने करीब 20 मिनट के संबोधन में शाह ने पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यों से आज के कार्यों की तुलना भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के विकास के साथ समस्याओं का समाधान भी किया। देश की जनता अयोध्या में भव्य राममंदिर देखना चाहती थी, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा नहीं होने दिया। केंद्र की वर्तमान सरकार में रक्त की एक बूंद भी बहाए बिना भव्य राममंदिर निर्माण हो रहा है। धारा 370 भी प्रधानमंत्री श्री मोदी के दृढ़ संकल्प से ही हट सकी।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में गरीबों को ये अनुभव हो रहा है कि आजादी के बाद पहली बार कोई उनके बारे में सोच रहा है। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने एक बार कांग्रेस सरकार का अनुभव ले लिया है। कमलनाथ सरकार में सभी योजनाएं बंद हो गईं, जिन्हें बाद में शिवराज सिंह चौहान सरकार में दोबारा शुरु किया गया।

उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अब लोग ये ‘गलती’ ना दोहराएं। उन्होंने कहा कि अब सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखें। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कभी भी केदारनाथ, उज्जैन और काशी विश्वनाथ जैसे स्थानों के बारे में नहीं सोचा। कांग्रेस ने देश की सांस्कृतिक विरासत को खस्ताहाल कर डाला। प्रधानमंत्री ने सभी मानबिंदुओं का सम्मान किया।

ये भी पढ़ें- अब PM कहेंगे, भारत में भुखमरी नहीं बढ़ी, बस दूसरे देशों के लोगों को भूख नहीं लग रही : राहुल का तंज

संबंधित समाचार