‘थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें’, सिसोदिया ने LG को लिखी चिट्ठी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दरअसल, रविवार को एलजी वीके सक्सेना के नाम लिखी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बहुत खराब है। दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गई है।बता दें कि सीबीआई ने …

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखकर कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। दरअसल, रविवार को एलजी वीके सक्सेना के नाम लिखी चिट्ठी में सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था बहुत खराब है। दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गई है।बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सोमवार (17 अक्टूबर) के लिए तलब किया है।

ये भी पढ़ें- Bihar: परीक्षा के दौरान हिजाब को लेकर विवाद, छात्रा ने लगाया शिक्षक पर आरोप

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। बलजीत नगर में 25 साल लड़के की हत्या कर दी गई। राजधानी में पिछले कुछ दिनों में रेप और हत्या की कई घटनाएं हुई हैं। दिल्ली इस समय अपराधियों की राजधानी बन गयी है।

क्या कहा मनीष सिसोदिया ने?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं एलजी साहब कि थोड़ा समय निकालकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।  उपराज्यपाल को लिखे खत में मनीष सिसोदिया ने तीन मामलों का जिक्र किया है। इनमें से एक 27 वर्षीय युवक की मौत का मामला भी है, जिसकी तीन लोगों ने पिटाई की थी। युवक ने बीती रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हत्या के इस मामले को लेकर रविवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया गया है।

सीबीआई ने भेजा है समन
इससे पहले रविवार (16 अक्टूबर) को मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा। इस मामले में एफआईआर दर्ज के बाद पहली बार सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल से जांच की सिफारिश मिलने के बाद सीबीआई ने बीते अगस्त के महीने में मनीष सिसोदिया के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारा था।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए कर्नाटक में वोट करेंगे राहुल गांधी, इस दिन आएंगे परिणाम

संबंधित समाचार