Video : ‘नमस्ते सुअर जी नहीं, ससुर जी…’, कगिसो रबाडा की हिंदी सुन हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इन दिनों मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उनकी अफ्रीका टीम और भारत एक ही ग्रुप में हैं। कैगिसो रबाडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह हिंदी में बोलते नजर आ …
नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इन दिनों मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। उनकी अफ्रीका टीम और भारत एक ही ग्रुप में हैं। कैगिसो रबाडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह हिंदी में बोलते नजर आ रहे हैं। रबाडा अपनी देसी गर्लफ्रेंड के माता-पिता को इम्प्रेस करने के टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इस दौरान वह ऐसी गलतियां कर देते हैं कि जिन्हें सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
‘परिवार को पाके धनिया हो गया हूं…’
रबाडा के साथ वीडियो में एक फैन भी नजर आई हैं। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर वीडियो बनाया। रबाडा ने हिंदी में कहा, ‘नमस्ते मम्मी जी, ईस्ट या वेस्ट, मेरी मम्मी सबसे बेस्ट। मैं आपके परिवार को पाके धनिया हो गया हूं। इस पर करिश्मा उन्हें टोकती हैं और कहती हैं ,’धन्य हो गया हूं, धनिया नहीं।
ससुर को सुअर जी कह गए रबाडा
रबाडा इसके बाद रबाडा गर्लफ्रेंड के पापा के बारे में बोलते हैं। ‘नमस्ते सुअर जी। एक बार फिर यहां करिश्मा उन्हें टोकती हैं और कहती हैं कि ससुर जी। इसके बाद रबाडा माफी मांगते हुए कहते हैं, ‘सॉरी में तुमे चाहता हूं। फिर करिश्मा बीच में टोकते हुए कहती हैं, क्षमा चाहता हूं, तुमे नहीं। इतना कहकर दोनों चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022 : अब कोरोना संक्रमित खिलाड़ी भी खेल सकेंगे मैच, जानें ICC के नियम
