लखनऊ: क्षेत्र पंचायतों की रिक्त सीटों का चुनाव कार्यक्रम जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में क्षेत्र पंचायतों की रिक्त हुईं सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 21 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। जारी समय सारिणी के अनुसार प्रत्याशी 19 अक्टूबर को नामांकन कर सकेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह तीन बजे तक नामांकन होगा, इसके बाद …

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में क्षेत्र पंचायतों की रिक्त हुईं सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 21 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। जारी समय सारिणी के अनुसार प्रत्याशी 19 अक्टूबर को नामांकन कर सकेंगे। पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह तीन बजे तक नामांकन होगा, इसके बाद इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। प्रत्याशी अगले दिन 20 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। 21 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक तक मतदान होगा। इसके बाद इसी दिन मतगणना की जाएगी।

ये भी पढ़ें-लखनऊ: प्रदेश में नई वस्त्र नीति लागू, वस्त्र उद्यमियों को मिलेगी छूट

संबंधित समाचार