बुलंदशहर में एनआईए का छापा, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े हैं तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर में अवैध हथियारों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर रहे कुर्बान के घर व अन्य ठिकानों पर मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की। कुर्बान की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए यह पता लगाने में जुटी है कि …

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर के खुर्जा नगर में अवैध हथियारों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर रहे कुर्बान के घर व अन्य ठिकानों पर मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने छापेमारी की। कुर्बान की पहले ही मौत हो चुकी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनआईए यह पता लगाने में जुटी है कि कुर्बान के गैंग का संचालन अब कौन कर रहा है।

पंजाबी सिंगर मूसावाला हत्याकांड में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया था, उन हथियारों की आपूर्ति खुर्जा से किये जााने की बात सामने आई थी। मालूम हो कि कुर्बान की दिल्ली में जब गिरफ्तारी हुई थी, तब पुलिस को जांच में पता चला था कि वह वाया नेपाल अवैध हथियारों की तस्करी के धंधे में लिप्त है। इस सिलसिले में एनआईए की टीम खुर्जा में कुर्बान और उसके भाई रिजवान के घर पर छापेमारी कर रही है।

पूर्व में हथियार सप्लाई में गिरफ्तार हुआ था कुर्बान
रेहान का भाई कुर्बान 2016 में दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास एके 47 बंदूक के साथ पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजधानी में एटीएस और एनआईए की संयुक्त कार्रवाई, एक संदिग्ध हिरासत में

संबंधित समाचार