हिमाचल चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, CM जयराम की सीट पर चेतराम ठाकुर को मिला टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शिमला। कांग्रेस ने हिमाचल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 46 उम्मीदवारों का नाम है। बता दें कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी। ये भी पढ़ें- पुणे में मिला कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मरीज, BMC ने जारी की एडवाइजरी खास बात …

शिमला। कांग्रेस ने हिमाचल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पहली सूची में 46 उम्मीदवारों का नाम है। बता दें कि हिमाचल में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को वोटिंग होगी।

ये भी पढ़ें- पुणे में मिला कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मरीज, BMC ने जारी की एडवाइजरी

खास बात यह है कि बीजेपी के वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सीट पर कांग्रेस ने चेतराम ठाकुर को टिकट दिया है। चेतराम ठाकुर इस समय हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव हैं।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और सभी सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी। फिलहाल राज्य में भाजपा की सरकार है। लेकिन इस बार चुनाव रोचक होने वाला है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी भी मैदान में है।

पार्टी ने धर्मशाला से सुधीर शर्मा को मैदान में उतारा है। वहीं, कुल्लू से सुंदर ठाकुर को टिकट मिला है। मंडी से चंपा ठाकुर को टिकट दिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री को हरोली, आशा कुमारी को डलहौजी तो वहीं सुखविंदर सुखू को नादौन से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला है।

ये भी पढ़ें- धनतेरस पर MP को मिलेगी नई सौगात, 4.5 लाख लाभार्थियों को पक्के मकान देंगे PM मोदी

संबंधित समाचार