बरेली कॉलेज में 1 नवंबर से होंगी मिड टर्म परीक्षाएं, प्राचार्य ने विभागीय प्रभारियों की बैठक में लिया निर्णय
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की मिड टर्म की परीक्षाएं 1 से 6 नवंबर तक होंगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने सभी विभागीय प्रभारियों के साथ मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया। विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को 21 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच मिड टर्म परीक्षाएं करा …
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की मिड टर्म की परीक्षाएं 1 से 6 नवंबर तक होंगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने सभी विभागीय प्रभारियों के साथ मंगलवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया। विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालयों को 21 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच मिड टर्म परीक्षाएं करा कर अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक की तैनाती, सप्ताह में दो दिन मरीजों को देंगे परामर्श
बैठक में वाणिज्य विभाग के प्रो. भूपेंद्र सिंह को परीक्षा का संयोजक बनाया गया है। परीक्षाएं डीएसडब्ल्यू एवं परीक्षा नियंत्रक डा. बीनम सक्सेना के समन्वय से होंगी। मीडिया प्रभारी प्रो. एसी त्रिपाठी ने बताया कि सभी छात्र निर्धारित तिथि में परीक्षा में शामिल होंगे। बैठक के निर्णय के अनुसार 1 घंटे लिखित व 1 घंटे की प्रयोगात्मक परीक्षा होगी। परीक्षा का जो कार्यक्रम तैयार किया गया है, उसके अनुसार प्रथम पाली सुबह 9 से 11, द्वितीय दोपहर 12 से 2 और तृतीय दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी।
1 नवंबर को पहली पाली में भौतिक विज्ञान व भूगोल, द्वितीय में जंतु विज्ञान व अर्थशास्त्र, तृतीय में अंग्रेजी साहित्य, 2 नवंबर को प्रथम पाली में गणित, फारसी व दर्शनशास्त्र, द्वितीय में वनस्पति विज्ञान, उर्दू व संस्कृत व तृतीय में सामान्य अंग्रेजी, 3 नवंबर को प्रथम में रसायन विज्ञान व चित्रकला, द्वितीय में राजनीति शास्त्र व तृतीय में वाणिज्य, 4 नवंबर को प्रथम में इतिहास, द्वितीय में समाज शास्त्र व सांख्यिकी, तृतीय में वाणिज्य द्वितीय व संगीत, 5 नवंबर को प्रथम में हिंदी भाषा, द्वितीय में पर्यावरण व शिक्षा शास्त्र, तृतीय में वाणिज्य तृतीय व मनोविज्ञान व 6 नवंबर को प्रथम में हिंदी साहित्य व बायोटेक, द्वितीय में सैन्य अध्ययन और तृतीय में गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। प्राचार्य ने शिक्षकों को प्रश्नपत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
ये भी पढे़ें- बरेली: छह महीने में बच्चों को मिलेगा नया विद्यालय, बीडीए शुरू कराएगा स्कूल का निर्माण कार्य
