Virender Sehwag Birthday : जब तिहरा शतक जड़ वीरेंद्र सहवाग बने मुल्तान के सुल्तान
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज (20 अक्टूबर) अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया भर के फैंस और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ‘नजफगढ़ के नवाब’ वीरेंद्र सहवाग का शुमार दुनिया के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में होता है। टेस्ट क्रिकेट …
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आज (20 अक्टूबर) अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दुनिया भर के फैंस और क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ‘नजफगढ़ के नवाब’ वीरेंद्र सहवाग का शुमार दुनिया के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में होता है। टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक लगाने वाले सहवाग पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उनके नाम वनडे में दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है।आइए जानिए वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी कुछ दिलस्प बातें।
तिहरा शतक जड़ बने मुल्तान के सुल्तान
वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में खेली गई उनकी 309 रनों की पारी कुछ खास मायने रखती है। साल 2004 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था और उस दौरे को विस्फोटक सहवाग ने अपने तिहरे शतक से हमेशा के लिए यादगार बना दिया था। तब किसी भारतीय का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला तिहड़ा शतक था। इसके बाद ही उन्हें पाकिस्तानी मीडिया ने मुल्तान का सुल्तान नाम दिया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी जड़ा तिहरा शतक
वहीं वीरेंद्र सहवाग साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी वह तिहरा शतक जड़ चुके हैं। सहवाग ने मुल्तान का तिहरा शतक सिर्फ 364 गेंदों में आया था, लेकिन चार साल बाद उन्होंने सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का विश्व रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। सहवाग ने सिर्फ 278 गेंदों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिहरा शतक ठोका थ। टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक लगाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बने थे। डॉन ब्रैडमैन और ब्रायन लारा ही उनसे पहले यह कारनामा कर चुके हैं।
वनडे में भी जड़ चुके हैं दोहरा शतक
टेस्ट क्रिकेट ही नहीं वनडे में भी इस बल्लेबाज ने तूफानी कहर बरपाया है। वह सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिसने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे। सहवाग के बाद रोहित शर्मा ने भी वनडे में 2 दोहरे शतक लगाए हैं।
सहवाग का क्रिकेट करियर
सहवाग ने भारत को 2007 का टी20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप जिताने में बड़ी भूमिका निभाई थी। वह उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिसने दो वर्ल्ड कप जीते हैं। सहवाग ने अपने करियर में 104 टेस्ट, 251 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट में 49.34 के औसत से खेलते हुए 23 शतक और 32 अर्धशतक जमाए। टेस्ट में उनके नाम 8586 रन और 40 विकेट दर्ज हैं। वनडे में उन्होंने 15 शतक और 38 अर्धशतकों की बदौलत कुल 8273 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 96 विकेट भी लिए। टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने दो अर्धशतकों के दम पर 394 रन बनाए। फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम कुल 14683 रन दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup : दबाव से निपटना विराट कोहली से सीखें, जानिए ऋषभ पंत ने क्या कहा?
