हरदोई: ताई ने ही दीवार से टकरा कर की थी कृष्णा की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई, अमृत विचार। मासूम कृष्णा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही ताई दीवार से टकरा कर की थी। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने शव को एक बोरी में बंद कर उसे दो दिन तक अपने घर में ही छिपाए रखा। इसके बाद पुलिस के डर से रात के अंधेरे में …

हरदोई, अमृत विचार। मासूम कृष्णा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही ताई दीवार से टकरा कर की थी। इतना ही नहीं हत्या के बाद उसने शव को एक बोरी में बंद कर उसे दो दिन तक अपने घर में ही छिपाए रखा। इसके बाद पुलिस के डर से रात के अंधेरे में शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम ने मासूम की हत्यारिन ताई को गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा किया है।

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि माधौगंज थाने के इकसई गांव निवासी ईश्वर चन्द्र का चार वर्षीय इकलौता पुत्र कृष्णा 14 अक्टूबर को अपने घर के बाहर खेल रहा था, वहीं से वह गायब हो गया। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी। कृष्णा के गायब होने के पांचवें दिन 18 अक्टूबर को हथौड़ा ड्रेन के पास झाड़ियों में शव पाए जाने से वहां सनसनी फैल गई। इसका पता होते ही पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और वारदात का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।

एसपी ने बताया कि इसके खुलासे के लिए इलाकाई पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया था। छानबीन कर रही पुलिस ने कृष्णा की ताई रामवती पत्नी यदुवीर से पूछताछ की तो वह घबरा गई,इसी पर पुलिस को शक हो गया और उसने रामवती को हिरासत में ले कर उससे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस से हुई पूछताछ में रामवती ने बताया कि 14 अक्टूबर को उसका 9 वर्षीय पुत्र सचिन और कृष्णा का 11 वर्षीय चाचा कौशल दोनों चबूतरे पर कंचे खेल रहे थे। इसी बीच कौशल ने सचिन को पीट दिया था। इसका पता होने पर रामवती ने सबक सिखाने की ठान ली और कृष्णा को प्यार से अपने घर बुलाया। वहां भूसें वाली कोठरी में ले जा कर उसे ज़ोर से घक्का देते हुए दीवार से टकरा दिया,सिर में गहरी चोंट पहुंचने से मासूम कृष्णा की वहीं पर मौत हो गई।

इसके बाद रामवती ने उसके शव को एक बोरी में बंद कर अपने घर में बक्से के पीछे छिपा लिया। इधर अचानक गायब हुए कृष्णा की तलाश के लिए पुलिस छानबीन कर रही थी। इसी से घबराई रामवती ने रात के अंधेरे में शव को अपने घर से उठा कर इकबाल के घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उस प्लास्टिक की बोरी को भी बरामद कर लिया है, जिसमें उसने शव बंद किया था।

ये भी पढ़ें-चीन ने दिया संकेत, जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते है शी जिनपिंग

संबंधित समाचार