अमोल काले बने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष, संदीप पाटिल हारे
नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के चुनावों का भी नतीजा आ गया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी अमोल काले ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल को हरा दिया है। उन्होंने पाटिल को 25 मत से हराया। काले को 183, जबकि पाटिल को 158 मत मिले। काले …
नई दिल्ली। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के चुनावों का भी नतीजा आ गया है। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी अमोल काले ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल को हरा दिया है। उन्होंने पाटिल को 25 मत से हराया। काले को 183, जबकि पाटिल को 158 मत मिले। काले एमसीए के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। जीत के बाद अमोल काले ने कहा, ‘मैं संदीप पाटिल द्वारा भारतीय क्रिकेट के लिए किए योगदान का सम्मान करता हूं। हम उनके अनुभव का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हम केवल विरोधी थे प्रतिद्वंद्वी नहीं। संदीप के प्रति मेरा सम्मान हमेशा कायम रहेगा। वो एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं और हम उनके अनुभव उपयोग करने में कतई नहीं हिचकेंगे।’ काले की जीत की संभावना शुरुआत से ही प्रबल थी। उन्हें सेलार के साथ-साथ शरद पवार गुट का समर्थन भी हासिल था।
संदीप पाटिल ने चुनाव में हार के बाद अमोल काले को शुभकामनाएं दीं। कहा कि वो मुझसे जैसी मदद चाहेंगे मैं उसके लिए हमेशा तैयार हूं। मैं और मेरी टीम हार स्वीकार करती है। चुनाव पूरी तरह पारदर्शी रहा। मैं पूरे दिल से नई कार्यकारिणी का सहयोग करूंगा और आशा करता हूं कि वो मुंबई क्रिकेट को आगे लेकर जाएंगे।
आपको बता दें कि संदीप पाटिल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की चयन समिति के चेयरमैन भी रह चुके हैं। उन्होंने 29 टेस्ट और 45 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोचिंग का भी पाटिल के पास अनुभव है। वो भारत, कीनिया और ओमान की टीमों को कोचिंग दे चुके हैं। साल 2003 में उनकी देखरेख में ही कीनिया की टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी।
ये भी पढ़ें : मुथैया मुरलीधरन ने कहा- रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बेजोड़ लेकिन टी20 में स्तरीय प्रतिस्पर्धा
