रामनगर: छात्र की मौत का खुलासा नहीं करने पर परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। मालधन में छात्र की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को स्वजनों व ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस स काफी बहस भी हुई। मालधन का गांधीनगर निवासी नितिन कुमार 14 अक्टूबर की रात में रामलीला देखने निकला था। उसका शव दूसरे …

रामनगर, अमृत विचार। मालधन में छात्र की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को स्वजनों व ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों की पुलिस स काफी बहस भी हुई।

मालधन का गांधीनगर निवासी नितिन कुमार 14 अक्टूबर की रात में रामलीला देखने निकला था। उसका शव दूसरे दिन जंगल से बरामद हुआ। पुलिस ने मौत की वजह करंट लगना बताया था। खेत में करंट लगने के बाद चौकीदार ने नितिन का शव जंगल में फेंक दिया था। स्वजनों की तहरीर पर पुलिस ने खेत चौकीदार व युवती समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

शुक्रवार को दो ट्रॉली से ग्रामीण एकत्रित होकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाली गेट में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नितिन की मौत का खुलासा करते हुए आरोपियों पर धारा 302 लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस एक तरफ कह रही कि नितिन की मौत करंट लगने से हुई है। दूसरी ओर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आने की बात कह रही है। ऐसे में पुलिस करंट लगने का बयान देकर परिजनों को गुमराह कर रही है।

स्वजनों ने कहा कि नितिन का शव जिस नाले में मिला है, वह घटनास्थल से आधा किमी दूर है। ऐसे में इतनी दूर तक शव एक व्यक्ति नहीं ले जा सकता है। कोतवाल अरुण सैनी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर कोतवाली में धरना-प्रदर्शन व आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

संबंधित समाचार