बांदा: दबंग आरोपी ने गवाह को मारी गोली, कानपुर रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बांदा, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने एक अधेड़ को शनिवार सुबह गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को तत्काल ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बेहद नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। घायल अधेड़ चार साल पहले हुई एक घटना में चश्मदीद गवाह …

बांदा, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी ने एक अधेड़ को शनिवार सुबह गोली मारकर घायल कर दिया। परिजनों ने घायल को तत्काल ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत बेहद नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। घायल अधेड़ चार साल पहले हुई एक घटना में चश्मदीद गवाह है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

अतर्रा थाना अंतर्गत ग्राम बल्लान में तकरीबन 4 साल पहले एक बड़ी वारदात हुई थी। गांव के निवासी भजन सिंह ने हत्या के इरादे से एक लड़की को गोली मार दी थी। सूचना मिलने पर जब आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस वहां पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।

गांव का ओमकार द्विवेदी इस घटना का चश्मदीद गवाह है। घटना के आरोपी भजन सिंह ने घटना के गवाह ओमकार द्विवेदी को बाइक से आकर तब गोली मार दी, जब वह एक दुकान में बैठा हुआ था। गोली घायल के बाएं तरफ लगी है। परिजनों ने उसे तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

उधर, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस बीच मौके का फायदा उठाकर आरोपी वहां से फरार हो जाने में सफल हो गया था, लेकिन पुलिस ने मशक्कत करके उसे हिरासत में ले लिया है। हालांकि घायल के परिजनों की ओर से अभी तक एफआईआर दर्ज करने के लिये तहरीर नहीं दी गई है, क्योंकि परिजन उसका इलाज करवाने के लिये उसे लेकर कानपुर गये हुए हैं।

ये भी पढ़ें-धनतेरस पर्व पर वाराणसी के बाजारों में चहल-पहल, सड़कों पर सजीं अस्थाई दुकानें

संबंधित समाचार