दीपोत्सव : बिछ गए 17 लाख दीये, एक वालंटियर को जलाने होंगे 90 दीये
अमृत विचार, अयोध्या। दीपोत्सव को लेकर अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ने शनिवार को राम की पैड़ी पर दीए बिछाने के कार्य को अंतिम रूप दिये। 22 हजार वालंटियर्स द्वारा दीए बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया। दोपहर तीन बजे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के सदस्यों द्वारा कैमरे से हर घाटों के दीयों …
अमृत विचार, अयोध्या। दीपोत्सव को लेकर अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर्स ने शनिवार को राम की पैड़ी पर दीए बिछाने के कार्य को अंतिम रूप दिये। 22 हजार वालंटियर्स द्वारा दीए बिछाने का कार्य पूर्ण किया गया। दोपहर तीन बजे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम के सदस्यों द्वारा कैमरे से हर घाटों के दीयों की गणना प्रारंभ की गई, जो देर शाम तक जारी रही।
रविवार को सुबह 9 बजे से वालंटियर्स द्वारा 37 घाटों पर बिछाये गये 17 लाख दीए में तेल डालने के साथ बाती लगाकर देर शाम शासन द्वारा नियत समय पर प्रज्जवलित किया जायेगा। एक वालंटियर को 85 से 90 दीए जलाने का लक्ष्य दिया गया है। नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि दीपोत्सव को एतिहासिक बनाने के लिए विश्वविद्यालय ने 37 घाटों पर 200 से अधिक समन्वयक, ग्रुप लीडर व प्रभारी नियुक्त किए हैं।
दीपोत्सव भव्य बनाने के लिए 16×16 दीए का ब्लाक बनाया गया है, जिसमें 256 दीए लगाये गये हैं। दूसरी ओर घाट संख्या दस पर रामायणकालीन प्रसंग को उकेरा गया है इसमें भी दीए बिछाये गये हैं। घाटों पर वालंटियर्स को समय समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश लाउउस्पीकर के माध्यम से दिया जा रहा है।
इनके लिए जलपान व भोजन की व्यवस्था की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा घाटों की निगरानी की जा रही है। घाटों पर दीपोत्सव पहचान-पत्र के बिना प्रवेश नही दिया जा रहा है। दूसरी ओर उप-नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह द्वारा सभी घाटों पर बराबर निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें:- रामायण के प्रसंग : दीपोत्सव में त्रेतायुग की अनुभूति कराएंगी अद्भुत झांकियां
