हल्द्वानी: डीआईजी ने लिया बाजार का जायजा, कर्मियों को दिए उपहार
हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली और धनतेरस के बाजार में व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार सुबह अचानक डीआईजी नीलेश आनंद भरणे बाजार पहुंच गए। यहां डीआईजी ने बाजार में ड्यूटी का जायजा लिया और काम में तल्लीन कर्मचारियों को उपहार भी दिए। बता दें कि 22 अक्टूबर से शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दीपावली और धनतेरस के बाजार में व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार सुबह अचानक डीआईजी नीलेश आनंद भरणे बाजार पहुंच गए। यहां डीआईजी ने बाजार में ड्यूटी का जायजा लिया और काम में तल्लीन कर्मचारियों को उपहार भी दिए।
बता दें कि 22 अक्टूबर से शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है और बाजार को जीरो जोन घोषित कर दिया है। यानि बाजार में सिर्फ पैदल चलने को ही आने-जाने की इजाजत है। सुबह 9 बजे से व्यवस्था लागू थी और उससे पहले ही ड्यूटियां लगा दी गई थीं। इधर, व्यवस्था और ड्यटी का जायजा लेने डीआईजी नीलेश आनंद भरणे सुबह ही अपने आवास से निकल पड़े थे।
उन्होंने बाजार में व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जाहिर की और बाजार व रूट डायवर्जन में लगे पुलिस और होमगार्ड कर्मियों को उपहार दिए। उन्होंने सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और बाजारों में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वह जनता को होने वाली परेशानियों से मुक्त कराएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करते रहें। साथ ही जनता से भी पुलिस को सहयोग की अपील की।
