पीलीभीत: रावण के पुतला दहन के साथ रोटरी मेले का समापन, निकाला गया लकी ड्रा
अमृत विचार, पीलीभीत। राम इंटर कालेज मैदान में आयोजित चार दिवसीय रोटरी दशहरा मेले का शुक्रवार रात समापन हुआ। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मेला अध्यक्ष देवेश बंसल, रोटरी क्लब ऑफ पीलीभीत के अध्यक्ष डा. मनोज गुप्ता ने गणपति बप्पा के समक्ष द्वीप प्रजवलन और माल्यार्पण किया। यह भी पढ़ें- पीलीभीत: …
अमृत विचार, पीलीभीत। राम इंटर कालेज मैदान में आयोजित चार दिवसीय रोटरी दशहरा मेले का शुक्रवार रात समापन हुआ। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मेला अध्यक्ष देवेश बंसल, रोटरी क्लब ऑफ पीलीभीत के अध्यक्ष डा. मनोज गुप्ता ने गणपति बप्पा के समक्ष द्वीप प्रजवलन और माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: संपर्क मार्ग पर कराए गए निर्माण मामले में सहायक, अवर अभियंता को नोटिस जारी
समापन समारोह में 100 रुपये के कूपन पर लकी ड्रा निकाला गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार बाइक डा. विनय कुमार शर्मा, द्वितीय पुरस्कार दो रेफ्रिजेटर निरेक और हनू कौशिक को मिले। तृतीय पुरस्कार में तीन एलईडी टीवी नव्या नागपाल, बुशरा सलीम व प्रथम बंसल को मिलीं।
चतुर्थ पुरस्कार के रूप में मिक्सर ग्राइन्डर परेश जिन्दल, माधवी सक्सेना, अमन कैटर, शिव कुमार को मिले। प्रवेशिका कूपन पर हुए लकी ड्रा में स्मार्ट वॉच कार्तिक कुमार व लकी ने जीती। अंत में भव्य आतिशबाजी, रावण पुतला दहन के साथ हुई।
इसके अलावा कपल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिस्टर एण्ड मिसिज मनप्रीत सिंह ने प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान ईश बंसल व गरिमा बंसल ने प्राप्त किया। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता भी पुरुस्कृत किए गए। इस मौके पर अवधेश गुप्ता, अनिल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पंकज महातिया, कार्तिक भसीन, अंशुल अग्रवाल, उमेश गुप्ता, रचित अग्रवाल, डा.राहुल शर्मा, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बुखार आने के बाद छात्रा समेत दो की मौत, डेंगू का शोर
