बरेली: आवारा जानवरों के झुंड ने किसानों और राहगीरों पर किया हमला, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रहपुरा जागीर में आवारा पशुओं के झुंड ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। बता दें जयवीर सुबह खेत की धान की कटाई करने घर से निकले थे, अचानक उन पर जानवरों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत …

बरेली, अमृत विचार। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रहपुरा जागीर में आवारा पशुओं के झुंड ने दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया। बता दें जयवीर सुबह खेत की धान की कटाई करने घर से निकले थे, अचानक उन पर जानवरों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत ही निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल जयवीर के पिता गंगाराम ने बताया जगह जगह गांव में आवारा पशुओं का झुंड लोगों को नहीं निकलने देता, अधिकतर लोग अपने अपने खेतों पर धान काटने जाते हैं और उन पर पशु हमला बोल देते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: आधार प्रमाणीकरण न होने से 8390 दिव्यांगजनों की पेंशन रोकी

वहीं दूसरी घटना रहपुरा गांव की है जहां ग्रामीण किशन पाल सागर शुक्रवार सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल से फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में किसी जरूरी काम के लिए निकले थे, तभी रास्ते में अचानक आवारा पशुओं का झुंड आ गया और हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए, उन्हें तुरंत ही प्राइवेट वाहन से बरेली के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने जांच और एक्स-रे कर बताया कि उनका हाथ फ्रेक्चर हो गया है। घायल किशन पाल सागर के पिता नारायण सागर ने बताया आए दिन आवारा पशु लोगों पर हमला बोल देते हैं, ग्रामवासी परेशान है और इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और उच्च अधिकारियों से की परंतु कोई हल नहीं निकला।

ये भी पढ़ें- बरेली: कंदील की परंपरा को आगे बढ़ाने में युवा पीढ़ी में रुझान कम

संबंधित समाचार