हादसा : एचटी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, शिवपुर/ बहराइच। जिले के रामपुर धोबियाहार गांव निवासी युवक रविवार शाम को शीशम के पेड़ चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था। तभी युवक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। खैरीघट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धोबियाहार निवासी बग्घे प्रसाद …

अमृत विचार, शिवपुर/ बहराइच। जिले के रामपुर धोबियाहार गांव निवासी युवक रविवार शाम को शीशम के पेड़ चढ़कर लकड़ी तोड़ रहा था। तभी युवक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

खैरीघट थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर धोबियाहार निवासी बग्घे प्रसाद (29) पुत्र गुलाली रविवार को खेत गया। इसके बाद वह खेत में लगे शीशम के पेड़ से लकड़ी तोड़ने लगा। ऊपर से ही एचटी लाइन गुजरी है।

लकड़ी तोड़ते समय युवक करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गई। युवक जमीन पर आ गिरा। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। करंट लगने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:- हादसा : एचटी लाइन की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत

संबंधित समाचार