गौतमबुद्ध नगर : दिवाली मेले में प्रतियोगिताएं की गई आयोजित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। दीपावली पर जिले की पुलिस लाइन में मेले का आयोजन किया गया। इसमे नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और उनकी पत्नी आकांक्षा सिंह शामिल थी। मेले में तमाम तरह के स्टॉल सजाए गए। इस दौरान तमाम पुलिसकर्मियों व उनके परिवार ने जमकर खरीदारी की। मेले में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए …

अमृत विचार, गौतमबुद्धनगर। दीपावली पर जिले की पुलिस लाइन में मेले का आयोजन किया गया। इसमे नोएडा पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और उनकी पत्नी आकांक्षा सिंह शामिल थी। मेले में तमाम तरह के स्टॉल सजाए गए। इस दौरान तमाम पुलिसकर्मियों व उनके परिवार ने जमकर खरीदारी की।

मेले में बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए तमाम तरह की प्रतियोगितांए आयोजित की। इसके बाद पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

जिसके बाद आलाधिकारियों ने बच्चों में मिठाई वितरित की। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त भारती सिंह, डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी क्राइम अनिल कुमार यादव , एडीसीपी सेंट्रल नोएडा साद मियां खान, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- दिवाली मेला : कुमाउंनी गीत पर थिरकी महिलाएं और बच्चे

संबंधित समाचार