लखनऊ: त्यौहार पर तीन हजार करोड़ के करीब हुआ कारोबार, आज भी बाजार में उमड़े खरीदार
लखनऊ, अमृत विचार। धनतेरस से शुरू हुई दीपावली की खरीदारी आज भी जारी है। इन दो दिनों में सोना-चांदी, कपड़े, आभूषण समेत बर्तनों का कारोबार करीब तीन हजार करोड़ रुपये के करीब हुआ। धनतेरस के दूसरे दिन रविवार को भी बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की। रविवार शाम को बाजारों में अचानक भीड़ बढ़ …
लखनऊ, अमृत विचार। धनतेरस से शुरू हुई दीपावली की खरीदारी आज भी जारी है। इन दो दिनों में सोना-चांदी, कपड़े, आभूषण समेत बर्तनों का कारोबार करीब तीन हजार करोड़ रुपये के करीब हुआ। धनतेरस के दूसरे दिन रविवार को भी बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की।
रविवार शाम को बाजारों में अचानक भीड़ बढ़ गई। सबसे ज्यादा खरीददार पटाख दुकानों पर पहुंचे। लोगों ने दीवाली से पहले ही जीत के जश्न के लिए बड़े स्तर पर पटाखे छोड़ने शुरू कर दिए।
लखनऊ में पिछली बार एनजीटी ने पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में कारोबारियों का भी बड़ा नुकसान हुआ था। लेकिन इस बार अनुमति मिलने के बाद स्थिति ठीक हो गई। दो दिन कुल बाजार करीब 3500 करोड़ रुपए का पहुंचा। पहले दिन जहां करीब 2300 करोड़ का बाजार हुआ। वहीं दूसरे दिन करीब 1000 रुपए की खरीददारी हुई। इसमें पटाखा, इलेक्ट्रानिक, कार, रजिस्ट्री, मकान, सराफा उद्योग में सबसे ज्यादा खरीदारी हुई।
ये भी पढ़ें-बरेली: जंक्शन पर चालू होगा सुभाषनगर साइड का टिकट काउंटर, कोराेना काल के दौरान किया गया था बंद
