केशलता इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया दीपोत्सव, कई प्रतियोगिताओं में लिया भाग
बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर मार्ग स्थित केशलता इंटरनेशनल स्कूल में धनतेरस तथा दीपोत्सव मनाया गया। मिट्टी के दीये, मोमबत्ती व पूजा के थाल को सजाना, रंगोली बनाना जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने विधि विधान के साथ धन्वंतरी, देवी लक्ष्मी व गणेशजी की पूजा अर्चना की। बच्चों ने …
बरेली, अमृत विचार। बीसलपुर मार्ग स्थित केशलता इंटरनेशनल स्कूल में धनतेरस तथा दीपोत्सव मनाया गया। मिट्टी के दीये, मोमबत्ती व पूजा के थाल को सजाना, रंगोली बनाना जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने विधि विधान के साथ धन्वंतरी, देवी लक्ष्मी व गणेशजी की पूजा अर्चना की। बच्चों ने अध्यापकों की मदद से विद्यालय परिसर को अपनी ही कलाकृतियों के माध्यम से सजाया।
ये भी पढ़ें- बरेली: पेट्रोल पंप पर ठेकेदार से मारपीट कर लूटी चेन, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
इस दौरान अगमजोत , पूनम , प्रशंसा , प्रियांशी , मोहसिन , आर्यन ,दलजीत , आयशा आदि छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया। गणेश व लक्ष्मी आरती गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका मुस्कान शर्मा ने पूनम सक्सेना व रुचि के साथ मिलकर भगवान गणेश की आरती व भजन गाया। सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में शिवांगी , शिवानी , सबीना , महक, सुमित , मिस्टर पौल , तनप्रीत, रुचि, विपिन आदि ने विशेष सहयोग दिया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा. केशव अग्रवाल व डा. लता अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को धनतेरस व दीपावली की शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर चालू होगा सुभाषनगर साइड का टिकट काउंटर, कोराेना काल के दौरान किया गया था बंद
