डिप्रेशन का असर : होटल में युवक ने किया सुसाइड, वेटर ने देखी लाश
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के होटल में एक युवक सुसाइड कर लिया। युवक की फंदे से लटकी हुई लाश सबसे पहले होटल के वेटर ने देखी। पुलिस के मुताबिक वेटर का कहना है की उसने लाश को तब देखा जब उसने उस कमरे का दरवाजा खटखटाया दरवाजा नहीं खुला, उसके काफ़ी देर बाद जब दरवाजा …
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के होटल में एक युवक सुसाइड कर लिया। युवक की फंदे से लटकी हुई लाश सबसे पहले होटल के वेटर ने देखी। पुलिस के मुताबिक वेटर का कहना है की उसने लाश को तब देखा जब उसने उस कमरे का दरवाजा खटखटाया दरवाजा नहीं खुला, उसके काफ़ी देर बाद जब दरवाजा खुलवाया गया तो कमरे में लाश फंदे से लटक रही थी। उसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
नाका थाना रेंज की है घटना, कानपुर का निवासी है मृतक युवक
नाका थाना क्षेत्र में गुरुनानक मार्केट स्थित होटल रतनदीप में युवक ने फांसी लगाकर जान दी है । पुलिस ने बताया की युवक कानपुर का रहने वाला है और वह बीती देर रात को होटल में आया था। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक डिप्रेशन में था।
चारबाग चौकी वहीं दरोगा विनय कुमार मिश्र ने बताया कि रतनदीप होटल में कानपुर के गंगागंज पनकी निवसी आशीष कुमार (28) ने सुसाइड किया। लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसकी सूचना परिजनों को भी दें गई। उन्होंने बताया की मामले की आगे जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- बरेली: कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
