रोहित के प्रदर्शन से नाखुश दिखे कोच दिनेश लाड, कहा- जोखिम लेने से बचकर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाये

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड उनके आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि भारतीय कप्तान को जोखिम लेने की बजाय पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिये। लाड चाहते हैं कि रोहित विकेट पर अधिक समय बिताये। उन्होंने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा …

नई दिल्ली। रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड उनके आउट होने के तरीके से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि भारतीय कप्तान को जोखिम लेने की बजाय पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिये। लाड चाहते हैं कि रोहित विकेट पर अधिक समय बिताये। उन्होंने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ वह कुछ समय से काफी जोखिम भरा खेल रहा है जो उसे नहीं खेलना चाहिये।

मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यो कर रहा है । सिर्फ आक्रामक खेल दिखाकर वह गलती कर रहा है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसे क्रीज पर और समय बिताना चाहिये और अपना विकेट गंवाना नहीं चाहिये। मैं नहीं चाहता कि वह पावरप्ले के पहले छह ओवर में जोखिम ले। उसे सामान्य और स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिये।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसे 17 . 18 ओवर खेलकर हर मैच में 70 . 80 रन बनाने चाहिये।’’

लाड ने कहा ,‘‘ उसका कोच होने के नाते मैं उसे पारी के सूत्रधार के रूप में देखना चाहता हूं, विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में नहीं। वह कुछ देर विकेट पर टिक गया तो लंबी और उपयोगी पारियां खेलेगा। वह काफी हवाई शॉट खेल रहा है जो कई बार टी20 क्रिकेट में जरूरी होते हैं लेकिन उसे नियंत्रित आक्रामकता से खेलना चाहिये।

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup: गेंदबाज कोच पारस म्हांब्रे का भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

 

संबंधित समाचार