बाजपुर: पुलिस ने डोडा के साथ एक गिरफ्तार किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाजपुर, अमृत विचार। पुलिस ने 4.250 ग्राम डोडा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया गया है। दोराहा चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने …

बाजपुर, अमृत विचार। पुलिस ने 4.250 ग्राम डोडा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। उसे कोर्ट के माध्यम से जेल भेज दिया गया है। आरोपी के कब्जे से बरामद बाइक को भी सीज कर दिया गया है।

दोराहा चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए भ्रमण पर थी। इसी बीच ग्राम कनौरा में स्थित ईदगाह के पास से मौलगढ़ को जाने वाले कच्चे रास्ते की ओर से बाइक सवार एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। वह सामने पुलिस को देखकर सकपका गया और वापस बाइक मोड़कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।

पूछताछ में उसने अपना नाम औरंगाबाद आंवला बरेली उप्र निवासी सरवन सिंह पुत्र रामेश्वर बताया। साथ ही कोसी नदी क्षेत्र में डोडा बेचने जाने की जानकारी दी। आरोपी की तलाशी लेने पर बाइक के पीछे रस्सी से बंधे प्लास्टिक के कट्टे से 4 किलो 250 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार