मुरादाबाद : सिपाही के प्यार में बागी हुई ठेले वाले की बीवी, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक सिपाही के चरित्र पर जब जमाने की अंगुली उठी, तो विवाहित प्रेमिका बागी बन गई। प्रेमिका ने दो टूक कहा कि सिपाही उसका प्यार है। महिला के पति और क्षेत्रीय लोगों के हंगामा के बाद एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को जांच के आदेश के दिए हैं। एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट सोनकपुर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। एक सिपाही के चरित्र पर जब जमाने की अंगुली उठी, तो विवाहित प्रेमिका बागी बन गई। प्रेमिका ने दो टूक कहा कि सिपाही उसका प्यार है। महिला के पति और क्षेत्रीय लोगों के हंगामा के बाद एसएसपी ने एसपी ग्रामीण को जांच के आदेश के दिए हैं। एसपी ग्रामीण की रिपोर्ट सोनकपुर थाने में तैनात सिपाही के भविष्य का फैसला करेगी।
दरअसल, कटघर थाने में दस माह पूर्व तक तैनात रहे वर्ष 2018 बैच के एक सिपाही की पोस्टिंग सोनकपुर थाने में है। वह कटघर थाना क्षेत्र के लाजपतनगर में किराए का कमरा लेकर रहता है। सिपाही के पड़ोस में ही एक ठेले वाला सपरिवार जीविकोपार्जन करता है। मंगलवार रात करीब आठ बजे ठेले वाले के घर को मोहल्ले के लोगों ने अचानक घेर लिया। भीड़ ने ठेले वाले की बीवी व सिपाही के चरित्र पर अंगुली उठाते हुए दोनों को कमरे में बंद कर दिया। भीड़ की सूचना पर ठेला वाला भी कुछ ही देर में घर पहुंच गया।
महिला का पति भी सिपाही और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाने लगा। पति और क्षेत्रीय लोगों के हंगामा की सूचना पर कटघर थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने मौके पर पहुंच कर सिपाही व महिला से पूछताछ की। सिपाही की करतूत की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। कुछ ही देर बाद सिपाही व महिला पुलिस के उच्चाधिकारी के सामने पेश किए गए। यहां ठेले वाले की पत्नी ने दो टूक कहा कि वह सिपाही से बेपनाह प्यार करती है। दो बच्चों की मां ने यह भी बताया कि सिपाही आड़े वक्त में उसका मददगार रहा है। महज एक माह पहले महिला का आपरेशन हुआ। सिपाही ने आर्थिक मदद की तब कहीं जाकर वह अस्पताल में उपचार करा सकी।
एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि सोनकपुर थाने में तैनात सिपाही कटघर थाना क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर रहता है। ड्यूटी पूरी होने के बाद वह आराम करने को वापस लौटा था। प्राथमिक जांच में महिला ने सिपाही के साथ संबंधों की पुष्टि की है। महिला ने यहां तक कहा कि वह सिपाही से प्यार करती है। प्रथम दृष्टया सिपाही के अपराध की पुष्टि नहीं हुई है। प्रकरण में कोई तहरीर भी नहीं मिली है। मामले की जांच एसपी ग्रामीण को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: किशोर से आठ लोगों ने दुष्कर्म कर बनाई वीडियो
