बरेली: पांच जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2 लाख 59 हजार रुपए बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। दीवाली पर जुआरियों को न पकड़ने को लेकर पुलिस की कार्यशैली को लेकर जमकर फजियत हुई। जिसके बाद अचानक पुलिस का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया। ये भी पढ़ें- बरेली: शीशगढ़ के गांव बल्ली में लंपी का कहर, एक दर्जन से ज्यादा गाय संक्रमित जहां सुभाषनगर पुलिस ने बीती रात पांच जुआरियों …

बरेली, अमृत विचार। दीवाली पर जुआरियों को न पकड़ने को लेकर पुलिस की कार्यशैली को लेकर जमकर फजियत हुई। जिसके बाद अचानक पुलिस का खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: शीशगढ़ के गांव बल्ली में लंपी का कहर, एक दर्जन से ज्यादा गाय संक्रमित

जहां सुभाषनगर पुलिस ने बीती रात पांच जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 2 लाख 59 हजार रुपए व ताश के पत्ते बरामद किए है। बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि सुभाषनगर में सत्यदेव स्कूल वाली गली अरूण उपाध्याय के मकान में जुआ खेला जा रहा है।

मौके पर पहुचीं पुलिस ने रोहित पुत्र देव सिंह निवासी थाने के सामने कस्वा व थाना अलीगंज जिला बरेली, रवि पुत्र मुन्ना लाल निवासी काली चरन मार्ग थाना सुभाषनगर, अमरजीत सिंह पुत्र स्व. चरनजीत सिंह निवासी अवधपुरी थाना सुभाषनगर,  सुमित कुमार पुत्र प्रेमप्रकाश निवासी पुरानी चांदमारी गली नं. 4 के सामने थाना सुभाषनगर, दिनेश कुमार पुत्र मुरारी लाल निवासी अशोकनगर, मढीनाथ थाना सुभाषनगर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 2,59,070 रुपये किये है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सुभाषनगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: भाई दूज पर्व को लेकर बस अड्डे से लेकर जंक्शन तक रही भारी भीड़

संबंधित समाचार