पीलीभीत: प्रेमी बोला- मरना है तो मर…और छात्रा ने फंदा लगाकर दे दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रेमी और उसके परिवार की ओर से शादी के लिए तीन साल तक टालमटोल करने के बाद अचानक दहेज की मांग रख दी गई। इसे पूरा करने में असमर्थता जताई गई तो शादी करने से ही इनकार कर दिया गया। इससे आहत होकर बीएड की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। …

पीलीभीत, अमृत विचार। प्रेमी और उसके परिवार की ओर से शादी के लिए तीन साल तक टालमटोल करने के बाद अचानक दहेज की मांग रख दी गई। इसे पूरा करने में असमर्थता जताई गई तो शादी करने से ही इनकार कर दिया गया। इससे आहत होकर बीएड की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। बेटी का शव फंदे से लटका देख परिवार में चीख पुकार मच गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पिता से मिली तहरीर पर मां-बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

घटना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर की है। यहां के रहने वाले गंगाराम ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी बेटी कविता (21) बीएड की छात्रा थी। वह बझेड़ा गांव के रहने वाले कोटेदार अमित कुमार से प्रेम विवाह करना चाहती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। एक ही जाति का होने के कारण तीन साल से उनके रिश्ते की बात चल रही थी। मगर, हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर अमित और उसकी मां कलावती टाल मटोल कर जा रहे थे। कुछ माह पहले शादी के लिए लड़का पक्ष ने पांच लाख रुपये दहेज की मांग की थी। जिसे देने के लिए हामी भर दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी शादी की तिथि तय नहीं की गई।

इस पर वह 19 अक्टूबर को लड़के के घर शादी की बातचीत करने के लिए चले गए थे। आरोप है कि अचानक पांच के बजाय 10 लाख रुपये दहेज की मांग रख दी गई। जब 10 लाख रुपये देने में असमर्थता जताई गई तो लड़के व उसकी मां ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसे लेकर परिवार वाले परेशान थे। इसी बीच लड़के ने बेटी से भी शादी करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद वह अवसाद में आ गई। गुरुवार दोपहर को वह खेत पर गए हुए थे। बेटी और छोटा बेटा घर पर थे। इस बीच कमरे में जाकर कविता ने दुपट्टे का फंदा बनाकर लटककर खुदकुशी कर ली। जब छोटा बेटा लकी उसे बुलाने के लिए कमरे में गया तो बहन का फंदे पर लटका शव देख उसके होश उड़ गए।

परिवार में चीख पुकार मच गई। शोर पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। खेत पर काम करने गए पिता व अन्य परिजन भी आ गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जहानाबाद इंस्पेक्टर प्रभास चंद ने मौका मुआयन कर जानकारी जुटाई। पिता ने अमित कोटेदार और उसकी मां के खिलाफ तहरीर दी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। परिवार के सदस्यों से जानकारी की गई है। पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई कराई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है– सतीश चंद्र शुक्ला, सीओ सदर।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दूज कराकर लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, चालक फरार

संबंधित समाचार