बरेली: दलित और मुसलमान को बर्दाश्त नहीं करने वाली विचारधारा के खिलाफ लड़ना है- इमरान मसूद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सपा छोड़कर हाल ही में बसपा में शामिल हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता इमारन मसूद बसपा कार्यालय पर मंडलीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। उन्हें बसपा प्रमुख मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का संयोजक बनाया है। मंडलीय सम्मेलन के दौरान उन्होंने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा …

बरेली, अमृत विचार। सपा छोड़कर हाल ही में बसपा में शामिल हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता इमारन मसूद बसपा कार्यालय पर मंडलीय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे। उन्हें बसपा प्रमुख मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का संयोजक बनाया है। मंडलीय सम्मेलन के दौरान उन्होंने भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम किया। हमे उस मानसिकता के खिलाफ लड़ाई लड़नी है जो न दलित को बर्दाश्त करती है और न ही मुसलमान को।

ये भा पढ़ें:-बरेली: दलबल के साथ सड़कों पर उतरीं मंडलायुक्त, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण

भाजपा का नफरत का एजेंडा नया नहीं है। गोलवरकर ने 1924 में ही सौ साल का एजेंडा पेश कर दिया था। इमरान मसूद ने पार्टी के स्थानीय नेताओं से मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवी वर्ग को बसपा के साथ लाने को कहा। इससे पहले समीक्षा बैठक में सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने मंडल के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों से अपने अपने क्षेत्र के जातिगत आंकड़ों को जल्द से जल्द जुटाकर देने को कहा। उन्होंने संभावित प्रत्याशियों की सूची भी मांगी।

साथ ही यह साफ किया की पूर्व में निकाय चुनावों के लिए जो कमेटीयां गठित की जाती थी उनका गठन इस बार नहीं होगा। बसपा सुप्रीमो का निर्देश है की निकाय चुनाव का सारा काम मुख्य संगठन द्वारा ही देखा जायेगा। इस दौरान नगीना सांसद गिरीश चंद्र जाटव, ब्रह्म स्वरूप सागर, जयपाल पटेल,लक्ष्मी नारायण सागर व सभी जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:-बरेली: फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार