अरुणाचल प्रदेश में देश का पहला एक्वा पार्क किया जाएगा स्थापित, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ईटानगर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में देश का पहला एकीकृत एक्वा पार्क स्थापित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएसवाई) के सीएसएस घटक के तहत इस परियोजना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर राज्य …

ईटानगर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में देश का पहला एकीकृत एक्वा पार्क स्थापित किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएसवाई) के सीएसएस घटक के तहत इस परियोजना को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हर राज्य में एक्वा पार्क स्थापित करने का सपना है।

ये भी पढ़ें:-पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब पाकिस्तानी ड्रोन दिखा, BSF की गोलीबारी पर भागा

यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य को भारत का पहला एक्वा पार्क स्वीकृत किया गया है। खांडू ने बताया कि पार्क निचले सुबनसिरी जिले के तारिन (जीरो) में स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना में नए तालाब की स्थापना, ट्राउट हैचरी, फिश मिल, ब्रूड बैंक, खुदरा मत्स्य बाजार, एक्वा संग्रहालय आदि जैसी गतिविधियों को शामिल करने की योजना बनाई गई है। यह राज्य की बेहतरीन मत्स्य परियोजनाओं में से एक होगी।

ये भी पढ़ें:-31 अक्टूबर को गांधीनगर जाएंगे PM मोदी, सिविल सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों को करेंगे संबोधित

 

 

 

संबंधित समाचार