बांदा: सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, 13 घायल

बांदा: सवारियों से भरी प्राइवेट बस पलटी, 13 घायल

बांदा, अमृत विचार। सवारियों से भरी तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में पलट गई। इसमें सवार 25 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य …

बांदा, अमृत विचार। सवारियों से भरी तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में पलट गई। इसमें सवार 25 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हादसे में 13 लोग चोटहिल हुए हैं। इसमें एक यात्री को गंभीर चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

शनिवार की शाम अतर्रा से सवारी लेकर प्राइवेट बस ओरन की ओर जा रही थी, तभी अतर्रा से निकलते ही बजरंगपुर नगवारा के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पानी भरी खंती में पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, राहगीर और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

जिनमें अंकित (22) पुत्र रमेश चौसड़, केलावती (45) पत्नी रामरूप चौसड़, सावित्री (40) पत्नी रामबाबू बल्लान, उमा (38) पत्नी राजाराम बल्लान, शिवशंकर (28) पुत्र देवराज बाघा नगला पुरवा, ममता (28) पत्नी तेज कुमार शंकर पुरवा समेत दो दर्जन लोग घायल हो गए। यात्रियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार थी। जबकि चालक को बस तेज गति से न चलाने के किए मना किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि बस में 25 लोग सवार थे। जिसमें 13 लोग चोटिल हुए हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं। एक घायल को गंभीर चोट आई है, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें-जसपुर: धान की तौल नहीं होने से किसान परेशान