रामपुर: पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश किया गिरफ्तार, साथी फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। थाना खजुरिया पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना पुलिस के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस टीम ग्राम पिपलिया विजय …

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। थाना खजुरिया पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

थाना पुलिस के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस टीम ग्राम पिपलिया विजय नगर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अहरो गांव की तरफ से आते हुए दिखायी दिये। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी से रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने मोटर साइकिल को तेजी से पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया।

जिससे उनकी मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। खुद को घिरता देख बदमाशों ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के टांग में गोली लगने से घायल हो गया।उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान थाना खजुरिया क्षेत्र के ग्राम करसौली निवासी इकलास खां पुत्र इकबाल खां के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश के खिलाफ धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने पकडे गये बदमाश के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस ,एक मोटर साइकिल व एक मोबाइल बरामद किया है।

थाना प्रभारी अजयपाल सिंह ने बताया कि ग्राम पिपलिया विजयनगर तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि उसका दूसरा साथ अंधेरे का फायदा उठते हुए फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: चमरौआ से विधायक का चुनाव लड़ चुके मुस्तफा हुसैन ने बसपा से दिया इस्तीफा

संबंधित समाचार