परिक्रमा मार्गों का निरीक्षण : 14 कोसी परिक्रमा कल, आज से जुटने लगेंगे श्रद्धालु
अमृत विचार,अयोध्या । जिले की 14 कोसी परिक्रमा शुरू होने में चंद घंटों का ही समय शेष रह गया है। मंगलवार देर रात शुरू होने वाली परिक्रमा के लिए सोमवार से ही श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगेंगे। इसके मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, …
अमृत विचार,अयोध्या । जिले की 14 कोसी परिक्रमा शुरू होने में चंद घंटों का ही समय शेष रह गया है। मंगलवार देर रात शुरू होने वाली परिक्रमा के लिए सोमवार से ही श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने लगेंगे। इसके मद्देनजर प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को सांसद लल्लू सिंह, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, कमिश्नर नवदीप रिनवा और डीएम नितीश कुमार ने परिक्रमा मार्गों का निरीक्षण किया।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि परिक्रमा आरंभ होने के पहले तक पूरे मार्ग की व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी। इसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के निरीक्षण के बाद सुधार के बिंदु तय कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को जल्द से जल्द परिक्रमा मार्ग ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।
नुकीले पत्थर की समस्या से निपटने के लिए बालू डालकर उन्हें सुविधा युक्त बनाने को कहा गया है। साथ ही सभी विभागों के लिए उनकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। कमिश्नर नवदीप रिनवा कहा कि साफ सफाई आदि व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाय तथा सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाय। आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों।
निरीक्षण के दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, नगर आयुक्त विशाल सिंह व एडीएम सिटी व मेलाधिकारी प्रशासन सलिल पटेल भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 14 कोसी परिक्रमा 1 नवंबर को रात 12:48 बजे से शुरू होकर 2 नवम्बर की रात्रि 10:33 बजे तक चलेगी। पंच कोस परिक्रमा/एकादशी 3 नवम्बर 2022 को रात्रि 8:30 बजे से प्रारम्भ होकर 4 नवम्बर को सायं 06:43 बजे तक चलेगी।
खींचा जा चुका है सुरक्षा का खाका
कार्तिक पूर्णिमा स्नान 8 नवंबर तक अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच दिया गया है। पूरे परिक्रमा मेला को विशेष जोन के तहत परिक्रमा क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है। एसएसपी प्रशान्त वर्मा ने कहा कि रेलवे क्रासिंग के पास ऐसी व्यवस्था की जाय, जिससे रेलवे विभाग के समन्वय से जल्द से जल्द गाड़ियां क्रास हो व यात्रियों को सूचना के लिए पब्लिक एडेज्स सिस्टम लगाया जाय। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि 14 कोसी को पांच जोन में तथा पंचकोसी को तीन जोन में बांटा गया है तथा इसमें अन्य सेक्टर बनाये गये है जिसमें पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जायेगी।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या: 14 कोसी परिक्रमा की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन
