बांदा: डीएम के विकास कार्यों को मिली अलग पहचान, डिप्टी सीएम ने दिया यूपी रत्न सम्मान
बांदा, अमृत विचार। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने तकरीबन एक वर्ष के अल्प कार्यकाल में जनपद की तस्वीर और तकदीर बदल दी, जो आने वाले समय के लिये एक मिसाल होगी। उनके विकास कार्यों को शासन स्तर पर सराहा गया। रविवार को सूबे की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रदेश …
बांदा, अमृत विचार। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने तकरीबन एक वर्ष के अल्प कार्यकाल में जनपद की तस्वीर और तकदीर बदल दी, जो आने वाले समय के लिये एक मिसाल होगी। उनके विकास कार्यों को शासन स्तर पर सराहा गया। रविवार को सूबे की राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने श्रेष्ठ यूपी रत्न सम्मान से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जलयोद्धा उमाशंकर पांडेय को सम्मानित किया गया।
विकास के क्षेत्र में पिछड़े बुंदेलखंड के इस जनपद में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने तकरीबन एक वर्ष पहले कार्यभार ग्रहण किया था। इसके फौरन बाद उन्होंने जनपद के विकास के लिये जिस प्रकार से रात-दिन लगातार प्रयास किये वह आज धरातल पर साफ दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक वर्ष का अल्प समय जनपद की भौगोलिक स्थिति को समझने में ही लग जाता है। जिलाधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन के उद्देश्य से न सिर्फ प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया, बल्कि स्वयं चॉक और डस्टर लेकर अबोध बच्चों को पढ़ाने का प्रयास किया।
उन्होंने शिक्षा में सुधार के लिये जनपद के 101 अधिकारियों की भी विद्यालयों में पठन-पाठन के लिये ड्यूटियां लगाईं। सूखे बुंदेलखंड के इस जनपद में किसान खुशहाल हो सकें, इसके लिये जिलाधिकारी श्रीपटेल ने 123 बीघा में मरौली झील को विकसित किया, ताकि यहां के किसानों को पर्याप्त पानी मुहैया कराया जा सके। नरैनी क्षेत्र की विलुप्तप्राय गहरार नदी को नया जीवन दिया। अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिलाधिकारी ने जनपद में 75 ऐसे तालाबों का सौंदर्यीकरण करवाकर अमृत सरोवर नाम दिया, जो अपनी पहचान खो चुके थे। इसके अलावा भी कई तालाबों को जलकुंभी से मुक्त करवाया ताकि इन तालाबों का पानी प्रयोग में लाया जा सके। नवेली बुंदेली के नाम से कार्यक्रम चलाकर अनूठी पहल की, जिसके तहत कन्याओं का जन्म के तुरंत बाद उनकी माताओं से केक कटवाया।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिलाधिकारी ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि बेटी के जन्म को अभिशाप न माना जाये। वह बालकों से किसी तरह भी कम नहीं हैं। उनके इन प्रयासों को शासन में पहचान मिली। यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संचालित 45 ज़िलों के शिक्षा, समाजसेवा, सुशासन कृषि, उद्योग, जलसंरक्षण समेत 13 क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 व्यक्तियों को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा श्रेष्ठ यूपी रत्न से सम्मानित किया गया, जिसकी अध्यक्षता रमापतिराम त्रिपाठी ने की।
रविवार को आयोजित इस सम्मान समारोह में जिलाधिकारी अनुराग पटेल और जलयोद्धा उमाशंकर पाण्डेय को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान वर्ष 2004 से यूपी डेवलपमेंट फाउंडेशन के अंतर्गत दिया जा रहा है और अभी तक 238 व्यक्तियों को सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: नन्हें बच्चों का हुआ फैंसी ड्रेस कंप्टीशन तो मम्मी ने बनाए पारंपरिक व्यंजन
