इटावा: केके कालेज में सरदार पटेल जयंती समारोह एक नवंबर को

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

इटावा, अमृत विचार। सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में एक नवंबर को कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसमें फिल्म एवं महाभारत टीवी सीरियल में द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले प्रख्यात कलाकार सुरेंद्र पाल समेत कई समाजसेवी विचारक भाग लेंगे। पक्का तालाब स्थित मंच के कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में …

इटावा, अमृत विचार। सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में एक नवंबर को कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में सरदार पटेल जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसमें फिल्म एवं महाभारत टीवी सीरियल में द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले प्रख्यात कलाकार सुरेंद्र पाल समेत कई समाजसेवी विचारक भाग लेंगे।

पक्का तालाब स्थित मंच के कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल ने बताया कि बांदा- चित्रकूट के सांसद एवं पूर्व मंत्री आरके पटेल, पूर्व एमएलसी राकेश यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी आगरा के कार्यक्रम अधिकारी श्रीकिशन मुख्य वक्ता होंगे। अध्यक्षता केके कालेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह करेंगे।

महाभारत जैसे सीरियल में गुरु द्रोणाचार्य , शक्तिमान के किलविस, देवों के देव महादेव में दक्ष प्रजापति, सूर्य पुत्र कर्ण, चाणक्य का किरदार अभी भी लोग भूले नहीं हैं। और खास बात यह कि सुरेंद्र पाल की अधिकांश शिक्षा इटावा में ही हुई है। जूनियर से इंटर तक जीआईसी , उसके बाद केके डिग्री कॉलेज में पढ़ाई की तथा यहीं छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा और सर्वाधिक मतों से जीते भी। इसलिए भी उनका इटावा से बहुत लगाव है और अपनी उन्हीं पुरानी यादों को ताजा करने केलिए वे इस कार्यक्रम में सहर्ष पधार रहे हैं।

इस दौरान कमलापति वर्मा, तरुण कुमार वर्मा, दीपक वर्मा, अतुलेश पटेल, अतुल वर्मा, सचिन वर्मा अजय वर्मा (चाणक्य होटल) आदि पटेल विचार मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-बरेली: डूबते सूर्य की उपासना कर महिलाओं ने की सौभाग्य की कामना

संबंधित समाचार