मुरादाबाद: 21 पदों के लिए चुनाव शुरू, लंच तक हुआ 32 प्रतिशत मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी का वार्षिक चुनाव सुबह 10 बजे कचहरी परिसर में शुरू हुआ। सुबह से ही अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतगणना स्थल पर पहुंचते रहे। यह चुनाव एल्डर कमेटी और कैमरे की निगरानी में कराया जा रहा है। एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया के …

मुरादाबाद, अमृत विचार। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी का वार्षिक चुनाव सुबह 10 बजे कचहरी परिसर में शुरू हुआ। सुबह से ही अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतगणना स्थल पर पहुंचते रहे। यह चुनाव एल्डर कमेटी और कैमरे की निगरानी में कराया जा रहा है।

एल्डर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया के 21 पदों पर 70 प्रत्याशियों ने अपनी ताल ठोकी है। इन सभी प्रत्याशियों का भविष्य मत पेटियों में कैद हुआ। उन्होंने बताया कि 2262 अधिवक्ता मतदान कर उम्मीदवारों का चयन करेंगे। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। मंगलवार को मतपत्रों की गणना होगी। उसके बाद उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला होगा।

मतदान स्थल पर भी प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान की अपील करते रहे। दोपहर तक करीब सात सौ वोट ही डाले जा सके। एक बजे लंच की घोषणा के बाद मतदान रोक दिया गया। लंच के दौरान भी अधिवक्ता जीत हार के कयास लगाते रहे। लंच के बाद दो बजे से मतदान फिर से शुरू हो गया। दोपहर तक मतदान शांति पूर्ण तरीके से चला। प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर उत्साहित दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : लक्ष्य 20000 का,1298 को मिला 100 दिन का रोजगार

संबंधित समाचार