हल्द्वानी: मानसिक बीमार बालिका को लेकर भागा पड़ोसी
हल्द्वानी, अमृत विचार। मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग को लेकर पड़ोसी फरार हो गया। मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बनभूलपुरा निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री महज 13 साल की है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। बीती 30 अक्टूबर रात …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग को लेकर पड़ोसी फरार हो गया। मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बनभूलपुरा निवासी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री महज 13 साल की है और मानसिक रूप से अस्वस्थ है। बीती 30 अक्टूबर रात करीब साढ़े आठ बेटी घर के पास स्थित दुकान से सामान लेने गई थी और फिर लौट कर नहीं आई। खोजबीन करने पर पता लगा कि सोहेल पुत्र हबीब नाम का युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने नाबालिग और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
