कानपुर: गाड़ी पार्क करने से मना किया तो आराजक तत्वों ने बीच सड़क होमगार्ड को पीटा, वीडियो वायरल
कानपुर, अमृत विचार। शहर में यातायात माह आज से शुरू हुआ है लेकिन पहले ही दिन नियमों का पालन कराना ट्रैफिक पुलिस को महंगा पड़ गया। गाड़ी पार्क करने से मना किया गया तो कुछ दबंग लोगों ने होमगार्ड की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान साथी ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन तब …
कानपुर, अमृत विचार। शहर में यातायात माह आज से शुरू हुआ है लेकिन पहले ही दिन नियमों का पालन कराना ट्रैफिक पुलिस को महंगा पड़ गया। गाड़ी पार्क करने से मना किया गया तो कुछ दबंग लोगों ने होमगार्ड की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान साथी ट्रैफिक इंस्पेक्टर बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन तब भी वह लोग नहीं माने। एक दबंग कमर पर पिस्टल भी लगाए था। वहां से निकल रहे राहगीर ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरी घटना सिविल लाइंस के चेतना चौराहे की बताई जा रही है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ है । वीडियो और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी की मदद से होमगार्ड से मारपीट करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। आरोपियों पर कठोर एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई गलती न कर सके।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: जागरुकता के साथ शुरू हुआ यातायात माह, पहले दिन बांटे गए पत्रक
