हमीरपुर: अनुज और केशव हुए नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
हमीरपुर, अमृत विचार। फ़िल्म प्रोड्यूसर सुमेरपुर निवासी अनुज गुप्ता और मौदहा कस्बे के केशव प्रसाद को झांसी में एसके एकेडमी ऑफ आर्ट सोसायटी की ओर से आयोजित मिस्टर, मिस मिसेज किड्स इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 प्रोग्राम में फ़िल्म अभिनेता अमन वर्मा ने नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। ये …
हमीरपुर, अमृत विचार। फ़िल्म प्रोड्यूसर सुमेरपुर निवासी अनुज गुप्ता और मौदहा कस्बे के केशव प्रसाद को झांसी में एसके एकेडमी ऑफ आर्ट सोसायटी की ओर से आयोजित मिस्टर, मिस मिसेज किड्स इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द ईयर 2022 प्रोग्राम में फ़िल्म अभिनेता अमन वर्मा ने नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। ये अवार्ड इन्हें बुंदेली हिंदी फ़िल्म और म्यूजिक वीडियो निर्माण के लिए दिया गया।
एएमबी फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस भरुआसुमेरपुर के प्रोड्यूसर केशव प्रसाद और अनुज गुप्ता ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता अमन वर्मा से अवार्ड पाकर उन्हें बहुत ही खुशी हुई। कार्यक्रम में देश भर से आए प्रतिभागियों और दर्शकों ने हिस्सा लिया। बताया कि वह लगातार फिल्म और गाने के माध्यम से बुंदेली भाषा को देश विदेश में पहचान दिलाने में जुटे हैं।
रिलीज हो चुके प्रोजेक्टों में बुंदेली फ़िल्म छुद्र, शिक्षा, कोरोना और म्यूजिक वीडियो में बेटी नहीं तू शान है, बेटियां तो होती अनमोल हैं। सुन माहिया, होली मोरे संगे मना ले, तेरे आगोश में मैया जी तेरे मंदिर में सांवरे तोरी बंशी, मोरी सनम रिलीज हो चुके हैं। बताया कि फ़िल्म दुर्लभ कश्यप, सिपाही, म्यूजिक वीडियो गांव की मोड़ी, नशा, माही, बारिश प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें-अयोध्या: परिक्रमा से चंद घंटे पहले ही रामनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
