बांदा: नेहा कश्यप को मिला नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड
बांदा, अमृत विचार। एक बार फिर बांदा की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने जनपद का नाम रोशन किया। एसके एकेडमी आर्ट सोसाइटी समीर खान द्वारा झांसी में मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द इयर का शो आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड सिलेब्रिटी अमन वर्मा ने नेहा कश्यप को नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट …
बांदा, अमृत विचार। एक बार फिर बांदा की होनहार बेटी नेहा कश्यप ने जनपद का नाम रोशन किया। एसके एकेडमी आर्ट सोसाइटी समीर खान द्वारा झांसी में मिस्टर एंड मिस इंडिया किंग एंड क्वीन ऑफ द इयर का शो आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड सिलेब्रिटी अमन वर्मा ने नेहा कश्यप को नेशनल गोल्डन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया और नेहा को बहुत बधाई दी।
बताते चलें कि नेहा कश्यप सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली हैं। नेहा को ऐसे कई सम्मान बॉलीवुड अभिनेताओं द्वारा प्राप्त हो चुके हैं। वह मॉडल एवं अभिनेत्री एक अपना नया मुकाम हासिल कर रही हैं। बॉलीवुड सिलेब्रिटी अमन वर्मा ने भी नेहा की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नेहा कश्यप ने अवार्ड के साथ ही मंच में सभी मॉडल के साथ स्पेशल वॉक करके अपनी वॉक से जलवे बिखेर दिए।
मिस बुंदेलखंड नेहा कश्यप ऐसे कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। जल्द ही नेहा एक अलग अंदाज़ में दिखाई देंगी। उन्हें कहीं जजमेंट तो कहीं जुरी मेम्बर स्पेशल गेस्ट के लिए इनवाइट किया गया है। नेहा मॉडलिंग के साथ साथ एक्टिंग की दुनिया में भी धमाल मचाए हुए हैं। इन्होंने कई मूवी और वेब सीरीज में भी काम किया है। इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर हैं।
ये भी पढ़ें-लखनऊ: पुलिस ट्रेनिंग के नाम पर उठवाया जा रहा कूड़ा, मना करने पर अधिकारी ने दी जेल में डालने की धमकी
