रामनगर: पर्यटकों के लिए सीतावनी पर्यटन जोन के साथ पवलगढ़ पर्यटन जोन हुआ शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामनगर, अमृत विचार। अब सीतावनी पर्यटन जोन में भी निर्धारित हुई पर्यटकों की संख्या। बुधवार को सीतावनी पर्यटन जोन के साथ ही पवलगढ़ पर्यटन जोन का भी शुभारंभ हुआ। विधायक दीवान सिंह बिष्ट व डीएफओ कुंदन कुमार ने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाई। सुबह की सफारी में 43 जिप्सियों से पर्यटक सफारी में …

रामनगर, अमृत विचार। अब सीतावनी पर्यटन जोन में भी निर्धारित हुई पर्यटकों की संख्या। बुधवार को सीतावनी पर्यटन जोन के साथ ही पवलगढ़ पर्यटन जोन का भी शुभारंभ हुआ। विधायक दीवान सिंह बिष्ट व डीएफओ कुंदन कुमार ने पर्यटकों की जिप्सियों को हरी झंडी दिखाई। सुबह की सफारी में 43 जिप्सियों से पर्यटक सफारी में गए।

रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी पर्यटन जोन 15 अक्टूबर को खुलना था। लेकिन देरी के कारण इसे बुधवार यानी 02 नवंबर को खोला गया। डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस जोन में अब पर्यटकों की सुबह व शाम की पाली में केवल 50-50 जिप्सियां ही सफारी के लिए जाएंगी। वन विभाग ने सबसे पहले 12 दिव्यांग बच्चों को जंगल भेजकर सफारी की शुरुआत की। इसके बाद पर्यटकों की जिप्सियां शुरू की गई। सीतावनी के लिए जिप्सियां टेड़ा गेट से सफारी के लिए जाएंगी।

इसके अलावा वन विभाग ने सीतावनी में जिप्सियों की संख्या निर्धारित करने पर ग्रामीणों को रोजगार देने के मकसद से पवलगढ़ से भी एक नया पर्यटन गेट खोल दिया है। इस जोन से भी सुबह व शाम को 50-50 जिप्सियां सफारी के लिए जाएंगी। इस दौरान एसडीओ पूनम कैंथोला, रेंजर शेखर तिवारी, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, वीरेंद्र पांडे मौजूद रहे।

डीएफओ ने बताया कि वाहन स्वामियों को सफारी रूटों में ही चलने व जंगल में गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है। कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन की बुकिंग एक महीने के लिए फुल हो गई है। इस जोन में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े आठ बजे तक प्रवेश करने के बाद 11:30 बजे बाहर आना होगा। शाम की पाली में अपराहन एक बजे से ढाई बजे तक वाहन स्वामियों को सफारी रूटों में ही चलने व जंगल में गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है।

संबंधित समाचार