स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता : पहले दिन महेवा और अहेरीपुर के खिलाड़ियों का रहा दबदबा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, इटावा। लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा में माध्यमिक स्कूलों की 68 वीं तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने माँ सरस्वती का पूजन कर तहसील ध्वज फहराया । पहले दिन के खेलों में लोकमान्य रूरल इंटर कालेज महेवा और बिहारी जी इंटर कॉलेज अहेरीपुर का दबदबा रहा । 1500 …

अमृत विचार, इटावा। लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज महेवा में माध्यमिक स्कूलों की 68 वीं तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने माँ सरस्वती का पूजन कर तहसील ध्वज फहराया । पहले दिन के खेलों में लोकमान्य रूरल इंटर कालेज महेवा और बिहारी जी इंटर कॉलेज अहेरीपुर का दबदबा रहा ।

1500 मीटर बालक दौड़ में गीतम सिंह महेवा ने प्रथम ,बिट्टू गौतम अहेरीपुर द्वितीय और ओमशंकर अहेरीपुर तृतीय स्थान पर रहे । लंबी कूद में समृद्ध राव महेवा प्रथम ,कुलदीप द्वितीय ,गौरव बिहारी अहेरीपुर तृतीय स्थान पर रहे । सीनियर बालिका वर्ग 1500 मीटर दौड़ में खुशबू बकेवर प्रथम ,अनिकेता लखना द्वितीय और पलक लखना तृतीय रहीं

।बालक वर्ग जूनियर 1500 मीटर दौड़ में अदिति अहेरीपुर प्रथम ,अनुज वर्मा महेवा द्वितीय और प्रबल चौहान भरथना तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग जूनियर वर्ग 1500 मीटर दौड़ में शालिनी बकेवर प्रथम , नंदिनी बकेवर द्वितीय और रश्मि बिहारी तृतीय स्थान पर रहीं । बालिका जूनियर वर्ग लंबी कूद में नव्या महेवा प्रथम ,नेहा भरथना द्वितीय ,मनीषा महेवा तृतीय स्थान पर रहीं ।

सब जूनियर बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ में आंशिका लखना प्रथम ,निशा भरथना द्वितीय ,अनामिका भरथना तृतीय स्थान पर रहीं । सब जूनियर बालक वर्ग 600 दौड़ में नीरज बाबू भरथना प्रथम ,अनिकेत कुमार भरथना द्वितीय और प्रिंस बिहारी अहेरीपुर तृतीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता लवकुश जाटवानी और शिक्षक राजकुमार ने किया ।

संयोजक / प्रधानाचार्य डॉ एस एस त्रिपाठी ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबन्ध समिति के सचिव प्रदीप चतुर्वेदी ने की । प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव , क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सजंय शर्मा ,उप सचिव राजू दुबे ,प्रधानाचार्य डॉ उमेश यादव ,डॉ गुफरान अहमद ,अवधेश मिश्र ,डॉ निशा वर्मा,क्रीड़ा परिषद के सचिव नरदेव आर्य आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, पुरस्कार मिला तो खिले चेहरे

संबंधित समाचार