अनन्या पांडे ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के सीन को किया रीक्रियेट, करीना कपूर ने कहा Happy Birthday स्टार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक सीन को रीक्रियेट किया है। अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनन्या फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर पर फिल्माए एक सीन को रीक्रिएट कर रही हैं। ये भी पढ़ें:-शाहरूख ने पूरी …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे ने सुपरहिट फिल्म कभी खुशी कभी गम के एक सीन को रीक्रियेट किया है। अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनन्या फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर पर फिल्माए एक सीन को रीक्रिएट कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:-शाहरूख ने पूरी की फैंस की मुराद , #SRKDAY इवेंट में ‘छैय्या छैय्या’ गाने पर किया जबरदस्त डांस

 

अनन्या ने गुलाबी रंग का क्रॉप टॉप, मिनी स्कर्ट और पिंक जैकेट के साथ एक फर वाला स्कार्फ कैरी किया हुआ हैं। अनन्या कहती हैं ‘तुम्हारा कोई हक नहीं बनता की तुम इतनी सुंदर लगो, नॉट फेयर’। करीना कपूर खान ने अनन्या की तारीफ की और इस वीडियो को करीना ने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि तुम प्रिटी हॉट एंड टेम्टटिंग लग रही हो। हैप्पी बर्थडे स्टार। तुमको खूब सारा प्यार।

ये भी पढ़ें:-BFF में पहुंचीं जया एहसान, बोलीं- एक-दूसरे की फिल्में देख सकेंगे बंगाल और बांग्लादेश के लोग

संबंधित समाचार