रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैंप के चार लोगों पर लगा युवती के अपहरण का आरोप
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप के चार लोगों पर पीड़ित ने अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कृष्णा कॉलोनी निवासी किशन ने बताया कि एक नवंबर को उनकी बेटी घर से काम पर जाने की बात कह …
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप के चार लोगों पर पीड़ित ने अपनी बेटी के अपहरण करने का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कृष्णा कॉलोनी निवासी किशन ने बताया कि एक नवंबर को उनकी बेटी घर से काम पर जाने की बात कह घर से निकली थी। लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं आई। जिसकी उन्होंने आसपास व रिश्तेदारी में काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। आरोप है कि क्षेत्र के विनोद, नितिन, आदेश व हरिचंद ने उन्हें व परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने चारों पर बेटी के अपहरण का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही युवती की भी तलाश शुरू कर दी है।
