बुलंदशहर में बैठक के दौरान बोले जितिन प्रसाद- समय सीमा के अंदर गड्ढा मुक्त हों सभी सड़कें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बुलंदशहर। यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को बुलंदशहर जनपद के दौरे पर पहुंचे। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़कें टूटी थी,जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बनवाया …

बुलंदशहर। यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को बुलंदशहर जनपद के दौरे पर पहुंचे। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता की। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद सड़कें टूटी थी,जिसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बनवाया जा रहा है। सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जा रहा है। मेरा आना भी बुलंदशहर में इसी अभियान के तहत हुआ है।

बुलंदशहर की सभी सड़कों की समीक्षा की गई है। जो सड़कें ज्यादा क्षतिग्रस्त थी उनको बनवाया जाएगा और जो कम क्षतिग्रस्त हैं उन को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। जितिन प्रसाद ने कहा कि कुछ दिन पहले भारी वर्षा के कारण कुछ सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि समय सीमा के अंदर युद्ध स्तर पर विभाग काम करते हुए सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाए।

जनपद की सड़कों की समीक्षा की गई है। युद्ध स्तर पर विभाग काम कर रहा है और जल्द से जल्द यहां जितनी भी सड़कें हैं इनको सही कर दिया जाएगा। कुछ सड़कें जो बिल्कुल ही ध्वस्त हो गई हैं और उनके लिए आने वाले समय में कुछ विशेष पैकेज देकर उनकी व्हाइटनिंग और सेंपलिंग भी कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूरे जनपद के अधिकारियों के साथ विधानसभा वार सड़कों की समीक्षा की गई। जहां विलंब है वहां तेजी लाने को कहा गया है और स्पष्ट रूप से निर्देश दे दिए गए हैं कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जितिन प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टोलरेंस नीति के तहत अगर कहीं कोई कमी पाई गई तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच पहुंचे जितिन प्रसाद, जिले की खस्ताहाल सड़कों की बनवाई सूची

संबंधित समाचार