बरेली: मंडलायुक्त के प्रयास से किला पुल की होगी मरम्मत, 4.88 करोड़ मंजूर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर को दिल्ली रोड से जोड़ने वाले जर्जर हो चुके किला पुल की मरम्मत को शासन ने 488. 92 लाख रुपये मंजूर कर लिए हैं। जल्द बजट मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव तीन माह पहले शासन को भेजा गया था। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण से फोन पर …

बरेली, अमृत विचार। शहर को दिल्ली रोड से जोड़ने वाले जर्जर हो चुके किला पुल की मरम्मत को शासन ने 488. 92 लाख रुपये मंजूर कर लिए हैं। जल्द बजट मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव तीन माह पहले शासन को भेजा गया था। मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नरेंद्र भूषण से फोन पर बात कर जर्जर किला पुल की स्थिति से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें- बरेली: लकड़ी से लदे ट्रक की चपेट में आए दो सगे भाई, दोनों की मौत

इसके फौरन बाद ही बजट को मंजूरी दे दी गई। जिस पर मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एम निसार को किला पुल की मरम्मत कराने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सप्ताह भर में मरम्मत का काम शुरू कर दें।

100 दिन में किला पुल की मरम्मत का लक्ष्य
मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने बताया कि बजट जारी होने के बाद 100 दिन में मरम्मत का काम पूरा करने का लक्ष्य चीफ इंजीनियर को दिया है। किला पुल शहर से इंडस्ट्रियल एरिया और दिल्ली रोड को कनेक्ट करता है। इस वजह से ट्रैफिक का लोड ज्यादा है। बता दें कि दो नवम्बर को कमिश्नर ने किला पुल का निरीक्षण कर यहां दरार पाई थी।

इसी के बाद यहां भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। उन्होंने किला पुल पर नो एंट्री से शहर में जाम नहीं लगने का निर्देश अफसरों को दिया है। शहर में धूल के उड़ते गुबार को देखते हुए कमिश्नर ने एसएसपी समेत सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि वह रूट डायवर्जन की बेहतर व्यवस्था करें जिससे जाम की स्थिति पैदा नहीं हो।

योजनाओं की रोज मॉनिटरिंग कर रहीं मंडलायुक्त
शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को लेकर मंडलायुक्त रोज मॉनिटरिंग कर रही हैं। इससे अफसरों में खलबली मची है। कमिश्नर का फोकस जर्जर सड़कों और पुलों पर है। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, बरेली विकास प्राधिकरण समेत निर्माण एजेंसियों से उन्होंने पूरी रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिले के पांच ब्लॉकों में फैला डेंगू, संवेदनशील किया घोषित

संबंधित समाचार