बरेली: पति ने पत्नी को जलाकर मारने का किया प्रयास, महिला अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शराबी पति ने अपनी पत्नी को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और बीच बचाव किया। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं फरार …

बरेली, अमृत विचार। शराबी पति ने अपनी पत्नी को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और बीच बचाव किया। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं फरार आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े:-बरेली: प्रेमिका से फोन पर बात करता था युवक, भाइयों ने कर दी पिटाई, प्रेमी ने किया आत्महत्या का प्रयास

थाना किला के क्षेत्र बाकरगंज की रहने वाली 32 वर्षीय राबिया पत्नी जीशान के भाई ने बताया कि 8 साल पहले बहन की शादी जीशान से की हुई थी। शराब पीने की लत के चलते जीशान आए दिन उसकी बहन यानी अपनी पत्नी को मारता पीटता है। सोमवार को जीशान ने उसे आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की। शोर सुनकर पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना दी। घायल अवस्था मे उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर सुनकर राबिया के मायके वाले भी पहुंच गए। वहीं पति के खिलाफ थाना किला में शिकायत दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:-बरेली कॉलेज में छात्र नेताओं की दबंगई, प्रवेश प्रक्रिया हुई बंद

संबंधित समाचार