शाहजहांपुर: पत्थर बने मुसीबत, शिलान्यास के बाद भी नहीं बन पाई सड़क
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद नगर के बारह पत्थर चौराहे से सिकंदरपुर होते हुए गांव देवरनिया तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य के लिए सांसद अरुण सागर ने 17 जुलाई 2021 को शिलान्यास किया था। इस कार्य को पूरा करने की समय सीमा 25 मार्च 2022 थी, लेकिन तय समय सीमा से सात …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जलालाबाद नगर के बारह पत्थर चौराहे से सिकंदरपुर होते हुए गांव देवरनिया तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य के लिए सांसद अरुण सागर ने 17 जुलाई 2021 को शिलान्यास किया था। इस कार्य को पूरा करने की समय सीमा 25 मार्च 2022 थी, लेकिन तय समय सीमा से सात महीने ज्यादा होने पर भी अभी तक कार्य के नाम पर केवल कुछ सड़क का हिस्सा पूरा हुआ है बाकी सड़क उखड़ी पड़ी है। पत्थरों के बीच से लोगों को मजबूरन गुजरना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने सड़क पर खड़े होकर शासन-प्रशासन को कोसते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पूछा है कि आखिर सड़क का निर्माण कब तक होगा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्यूटर का शव रेलवे लाइन के किनारे तालाब में मिला, हत्या की आशंका
सात किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए चार करोड़, 37 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। सड़क निर्माण की जिम्मेदारी मैसर्स बृज कांसट्रक्शन को दी गई थी। 17 जुलाई 2021 को सांसद अरुण सागर ने जब इस सड़क निर्माण कि लिए शिलान्यास किया था तो इस रूट पर पड़ने वाले गांव के लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब जलालाबाद तक आने-जाने के लिए रास्ता आसान हो जाएगा।
कार्य को प्रारंभ करने की तिथि 26 मार्च 2021 निर्धारित की गई थी। सड़क का डामरीकरण करने से पहले पुरानी सड़क को खोदा गया और बड़े-बड़े पत्थर डाल दिए,इसके बाद काम रोक दिया गया। कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य बीच में छोड़कर चली गई। ग्रामीणों को लगा कि शायद एक दो महीनों में काम शुरू हो जाएगा, पर एक वर्ष से अधिक समय बीत गया लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया।
एक वर्ष से अधिक समय से लोग सड़क पर पड़े पत्थरों से ठोकर खाते हुए सफर करने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों का अब गुस्सा बढ़ने लगा है। गांव के लोगों ने सड़क पर खड़े होकर शासन-प्रशासन को कोसते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और पूछा कि आखिर सड़क का निर्माण कब होगा।
इस कार्य में ठेकेदार की लापरवाही रही है, इस वजह से ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया गया है। लगभग तीन किलोमीटर रोड बनकर तैयार हो चुका है। ठेकेदार से अति शीघ्र निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा—ज्ञानेंद्र शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग।
जलालाबाद में बारह पत्थर चौराहे से सिकंदरपुर होते हुए गांव देवरनिया तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। गांवों में जलजीवन मिशन के तहत पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जा रही है, जिसके कारण सड़कें खोदी गई हैं। पाइप लाइन बिछाने का काम पूर्ण होने के बाद सड़क निर्माण कराया जाएगा—वरुण यादव, बृज कांस्ट्रेक्शंस।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर की सुमेधा ‘सेल्फ डिफेंस डिवाइस’ प्लान पर करेंगी काम, भारत सरकार से मिला पेटेंट
