बरेली: एमबीए में प्रवेश को 9-10 को होगा दस्तावेजों का सत्यापन, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए व एमबीए विपणन में एकेटीयू काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीए विभाग में 9 व 10 नवंबर को पूर्वाह्न 11 से दोपहर 3:30 बजे तक उपस्थित होना होगा। इस दौरान उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। यह भी पढ़ें- बरेली: अनदेखा करते रहे जिम्मेदार, इमरजेंसी …

बरेली, विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए व एमबीए विपणन में एकेटीयू काउंसिलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एमबीए विभाग में 9 व 10 नवंबर को पूर्वाह्न 11 से दोपहर 3:30 बजे तक उपस्थित होना होगा। इस दौरान उनके दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: अनदेखा करते रहे जिम्मेदार, इमरजेंसी के बाहर जमीन पर तड़पती रहीं बुखार पीड़िताएं

सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को हाई स्कूल व इंटरमीडिएट, पात्र परीक्षा की अंकतालिका व जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र की मूल और सत्यापित प्रति, ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र व गैप सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), आधार कार्ड, फोटो, सीयूटी व एकेटीयू के प्रवेश पत्र, स्कोर कार्ड, आवंटन पत्र, शुल्क रसीद लानी होगी।

बरेली कॉलेज में परास्नातक में 4200 पंजीकरण
बरेली। बरेली कॉलेज में परास्नातक में प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया सोमवार को बंद हो गई। यहां करीब 4200 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। अब 10 या इसके बाद मेरिट जारी कर प्रवेश लिए जाएंगे। इसके अलावा स्नातक में रिक्त सीटों पर भी सोमवार को आवेदन लिए गए। सिर्फ बीए में आवेदन नहीं लिए गए। बीए में रिक्त 30 सीटों पर अधिक आवेदन आए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: इधर-उधर भटक रहे मरीज, पर्चे पर लिखी पूरी दवा नहीं मिल पा रही

संबंधित समाचार