अयोध्या: अलग-अलग सड़क हादसों में मजदूर की मौत, युवती घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रौनाही थाना क्षेत्र के बरईकला गांव का रहने वाला 45 वर्षीय गुलाबचंद कोरी पुत्र रिक्की लाल सोमवार की …

अयोध्या, अमृत विचार। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रौनाही थाना क्षेत्र के बरईकला गांव का रहने वाला 45 वर्षीय गुलाबचंद कोरी पुत्र रिक्की लाल सोमवार की देर शाम शहर में मजदूरी करने के बाद वापस अपने घर जा रहा था। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौनाही थाना क्षेत्र में भवदीय कॉलेज के सामने किसी वाहन ने उसको टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मामले की जानकारी पर थाने के सिपाही चंद्रेश यादव ने एनएचएआई एंबुलेंस की मदद से उसे देर रात जिला अस्पताल पहुंचाया। 11:05 बजे जिला अस्पताल लाए जाने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने परीक्षण किया और मजदूर को मृतक घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भिजवाया है। मृतक के भाई देवीदीन का कहना है कि घटना के समय गुलाबचंद शहर से मजदूरी कर वापस लौट रहा था।

वही मंगलवार को दोपहर बाद कैंट थाना क्षेत्र में सलारपुर रेलवे स्टेशन के सामने सड़क क्रास करते समय गोसाईगंज थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव निवासी यूपी 22 वर्षीय आशा पत्नी बृजेश को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह सड़क पर पड़ी छटपटा थी कि उधर से गुजर रहे हरीपुर जलालाबाद के प्रधान करनवीर की नजर पड़ गई और उन्होंने अपने वाहन से घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि 1:45 बजे घायल युवती को लाया गया है। भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-बाराबंकी: सुमली नदी में नाव पलटने से 5 बच्चों की मौत

संबंधित समाचार